बता दे कि आजकल
डग्गेमार वाहनों की भरमार जगह जगह देखने को मिल रही है ओर इन डग्गेमार वाहनों ने इतना आतंक मचा रखा है कि आमजनों का आवागमन दुशवार होता नजर आता है। मगर पुलिस प्रशासन आँखें मुंदे चुपचाप यह नजारा देखता रहता है जब की अनहोनी घटना घट जाती है तो फिर जांच की बात कर फाईल को दबा दिया जाता है। ओर ये वाहन चालक बेख़ौफ होकर अपना काम करते रहते हैं।
इसी तरह का नाजारा उ0प्र0 के जिला
बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के दनकोर तिराहे का देखने में आता है थाने के आसपास न जाने कितने डग्गेमार वाहनों के स्टेंड बने हुए हैं जगह-जगह टैंपो व थाने के ठीक सामने अवैध मिनी बस स्टेंड विगत वर्षो से चला आ रहा है न जाने कितने कोतवाल व कितने एस0डी0एम आ जा चुके किसी ने भी इस अवैध स्टेंड को हटवाने की जरुरत नहीं समझी जबकि इस तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस लगातार दिखाई देती हैं मगर यह इनको यह अवैध मिनी बस स्टेंड दिखाई नहीं देखा। आखिर क्यों मेहरबान है तहसील प्रशासन इन डग्गेमार वाहनों पर ओर न जाने कितनी बार नगर उद्योग व्यापार मंडल, इटवा व्यापार मंडल जैसी सामाजिक संस्थाओं ने इनके खिलाफ शिकायतें नगर एस0डी0एम , नगर कोतवाल व जिला अधिकारी को कर चुके हैं मगर इस समस्या का समाधान जीरो 0 रहा। इसी समस्या को लेकर अब सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी ने नया फ़रमान जारी कर दिया कि नगर में अब कहीं भी अवैध डग्गेमार स्टेंड नहीं रहेंगे। इस फ़रमान के बाद भी नगर के थाने के आसपास न जाने कितने डग्गेमार स्टेंड बने हुए हैं। उन पर मेहरबान है नगरीय पुलिस प्रशासन।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।
दि0-22/05/2022