बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा ने एक नि: शूलक होम्योपैथिक कैंप का आयोजन


आमजनों की सेवार्थ सुविख्यात संस्था भारत विकास परिषद संस्कृत शाखा ने जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकंदराबाद के लोगों के स्वास्थ्य लाभ हेतु एक निशुल्क कैंप का आयोजन आज दिनांक 22 मई को प्रातः 8:00 बजे से 12:00 बजे तक बाज़ार माधोदास में किया। इस केंप में लगभग 100 रोगियों की स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया और परीक्षण के उपरांत रोगीयों को निशुल्क दवा वितरित की गई।डॉक्टर रितिका शर्मा द्वारा जनहित में यह एक बहुत बड़ा योगदान किया गया है डॉ रितिका शर्मा होम्योपैथिक की एक कुशल चिकित्सक है।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-22/05/2022

Related posts