भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा की 7 सदस्यी टीम प्राकृतिक चिकित्सा पद्वति से स्वास्थ प्राप्त करने पहुँची जिला आगार एम0पी



आजकल आमजनों का स्वास्थ ठीक नहीं रहता कयोंकि हमारा खानपान व शारीरिक मेहनत नहीं हो पाती। इसलिए इस समस्या का समाधान ढुंढने को जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में संचालित एक सुविख्यात सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा की एक 7 सदस्यी दल प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से स्वास्थ्य प्राप्त करने और प्राकृतिक चिकित्सा सीखने के लिए मध्यप्रदेश के जिला आगार में एक सप्ताह पूर्व गयी थी। जिसका सफर कल 21 मई को सकुशल संपन्न हो गया। इस 7 सदस्यी दल / टीम के मक़सद का मार्गदर्शन परिषद से प्रांत संपर्क चेयरमैन सतीश गर्ग पूर्व प्राचार्य अग्रसेन डिग्री कॉलेज सिकंदराबाद ने किया। प्रांतीय चेयरमैन एस0सी गर्ग ने एक सामूहिक बैठक कर बताया कि आज दिनांक 21 मई 2022 की रात्री 7:00 बजे प्रशिक्षण के पूर्ण होने पर इस दल के द्वारा 80 पौधे औषधीय और जड़ी बूटियों के लगाए गए। ओर बताया कि इस दल का इन वृक्षों को लगाने का उद्देश्य यही है कि वृक्षारोपण को बढ़ावा मिले और और वृक्षों को हम अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पैदा करें ताकि आयुर्वेद और जड़ी बूटियों के द्वारा हम स्वास्थ्य लाभ कर सकें। गर्ग ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक जीवन में वृक्ष ही हमारा जीवन है क्योंकि आजकल वृक्ष बहुत कम होते जा रहे हैं इसलिए बहुत जागरूकता की जरूरत है कि हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उनकी रक्षा करें।इस अभियान में वी0एस0 सकसैना, शिव प्रकाश काका, सुनीता सकसैना, अर्चना सिघंल , रेखा माहेश्वरी , कविता गोयल आदि शामिल रहे।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-22/05/2022

Related posts