बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के प्रिय बिहारी मंदिर में श्याम परिवार सेवा समिति ने कराया श्री खाटू श्याम का 49 वाँ मासिक कीर्तन



यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के प्रिय बिहारी मंदिर में श्याम परिवार सेवा समिति ने कराया श्री खाटू श्याम का संकीर्तन। इस कीर्तन में बाहर से आये हुए कलाकारों सीमा सोलंकी, लवकुश बाबा ने अपनी आवाज़ का जादू ऐसा बिखेरा जिसे सुनकर भक्तगण भाव विभोर होकर झूमने लगे। ओर इसके साथ साँवरिया म्यूजिक ग्रुप ने अपनी मधुर-मधुर धुने ऐसी पेश की जिस पर बाहर से आये हुए कलाकारों को अपनी कला का जादू बिखेरना पड़ा। आज के इस संकीर्तन में बाबा का आलोकिक श्रृंगार सबके मन को मोहने वाला नजर आ रहा था। सभी भक्तगणों ने अपनी-अपनी हाजिरी बाबा के दरबार में माथा टेक कर लगायी ओर आशीर्वाद लिया। बाबा के इस कीर्तन में सभी भक्तगणों ने भजन कीर्तन के रसास्वादन के साथ-साथ प्रसादी भी ग्रहण करते नजर आये ओर श्याम परिवार सेवा समिति ने सभी पदाअदिकारी अपनी अपनी डियूटी पर मुस्तैदी से डटे हुए नजर आये।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।

Related posts