यूपी के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में एक ऐसा सुप्रसिद्घ व सामाजिक औषधालय है जो कि लगातार निशुलंक आँखों का केंप लगाता चला आ रहा है।वो औषधालय है चंद्रवती रघुवीर शरण औषधालय जो कि जैन मंदिर के पास संचालित है। इसी औषधालय ने पिछले 57 माह से लगातार निशुलंक कुदरत की अनमोल देनों दिव्य दृष्टि व दाँतों की सुरक्षा की सेवा की है।
उसी क्रम में इस माह में आज फिर तीसरी बार इस औषधालय पर एक निशुलंक दाँतों व आँखों का 58 वाँ केंप लगाया गया।
इस औषधालय के सेवादार प्रदीप जैन ने बताया कि आज औषधालय में लगे 68 वें कैम्प में 51 मरीजो का फ्री ईलाज i care i नोयडा के डाo द्वारा कराया गया। आज के इस केंप मे नरेश जैन,मनोज जैन विकास जैन,सुनील जैन,नमन जैन कपिल सेनी, नितिन सेनी आदि का विशेष सहयोग रहा।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज