बुलंदशहर स्याना क्षेत्र के गाँव खरकाली में तालाब से अवैध कब्जा हटाने पहुंची टीम के साथ दबंगों की मारपीट व तोड़फोड़

यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील स्याना क्षेत्र के गाँव खरकाली में तालाब पर कुछ दबंगों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर कब्जा जमा रखा था। सूचना पर जब सरकारी मशीनरी हरकत में आयी तो अधिकारीयों ने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पाँपलेन भेज दी। जब पॉपलेन इस तालाब से अतिक्रमण हटाने लगी तो उन अतिक्रमणकारीओं यानी दबंगों ने मशीन के चालक के साथ की जमकर मारपीट कर शीशे तोड़ डालें। मशीन के चालक है जैसे-तैसे भाग कर अपनी जान बचायी। इस घटना की सूचना जब सरकारी मशीनरी को दी गयी तो जिले के मुखिया चंद्र प्रकाश सिंह ने संबधित अधिकारियों को सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर एफ0आई0आर करने के आदेश दिये है। इस मामले की वीडियो वायरल हो रही है।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज

Related posts