यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील स्याना क्षेत्र के गाँव रानापुर की नहर के पास में 13 वर्षीय मासूम पशु चराने गया था तभी अचानक पशु का बच्चा नहर में चला गया पशु के लबारे को बचाने के चक्कर में 13 वर्षीय मासूम नहर में डूब गया। सूचना मिलते ही परिजनों में हडकंप बच गया ओर आनन-फानन में मौके पर पहुंच गये ओर इस हादसे की सूचना मिलते ही स्याना पुलिस व एस0डी0एम मधुमिता एंव तहसीलदार सत्यप्रकाश मय दल-बल के घटना स्थल पर पहुंच गये ओर
बच्चे को सकुशल बचाने के लिए प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू कर दिया।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज