बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में 3 दिन पूर्व हुए छात्रा के अपहरण के बाद पुलिस के खाली हाथ देखकर परिजनों ने कोतवाली का किया घेराव

यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात क्षेत्र के गाँव मडाँवरा निवासी एक छात्रा 3 दिन पूर्व कोलिज के लिए निकली थी। घर वापस नहीं लोटने पर परिजनों ने गुमशुदा की शिकायत कर एफ0आई0आर दर्ज करायी थी। आज तक छात्रा का कोई सुराग नहीं लगने व पुलिस के हाथ खाली देखकर परिजनों ने हिंदू संगठनों के नेतृत्व आज नगर सिकन्दराबाद कोतवाली का घेराव किया।
छात्रा के पिता ने बताया कि हमारी बेटी कोलिज के लिए 3 दिन पूर्व घर से निकली थी जब घर वापस नहीं लौटी तो हमने भागदौड़ व खोजबीन शुरु कर दी काफी मेहनत व खोजबीन के बाद पता चला कि गैर समुदाय के एक लड़के ने हमारी बेटी का अपहरण कर लिया है तभी हमने कोतवाली आकर शिकायत दी ओर पुलिस ने हमारी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली मगर आज 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली नजर आये ओर पुलिस बता रही है कि धैर्य रखो हम छानबीन करा रहे हैं। ओर बताया कि पुलिस की हिलीहवाली को देखते हुए आज हम लोगों ने हिंदू जागरण मंच व अन्य संगठनों के साथ मिलकर कोतवाली का घेराव किया है। अगर पुलिस आरोपी/ अपहरणकर्ता को आज गिरफ्तार नहीं कर पाती है तो हम कल सुबह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष रविद्र शर्मा ने बताया कि यह मामला बहुत गंभीर व लव जेहाद का है । अगर पुलिस इस मामले को गहराई से नहीं लेती है।ओर अपहरणकर्ता की आज रात तक गिरफ्तारी नहीं होती है तो कल कोतवाली का घेराव किया जायेगा ओर सड़को पर विकट धरना प्रदर्शन किया जायेगा कयोंकि नगर के सभी हिंदू संगठनों में आक्रोश भरा हुआ है।
इस मामले में परिजनों की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
दि0-16/07/2022

Related posts