बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में मनाया उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य के तहत बिजली महोत्सव


आजादी को 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में हमारे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव को लेकर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिजली महोत्सव मनाने का फ़रमान सुनाया। उसी क्रम में आज यूपी के 75 जिलों में बिजली महोत्सव मनाया जा रहा है।
उस क्रम में जिला बुलन्दशहर भी पीछे नहीं रहा। जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के प्रेम गार्डन में बिजली महोत्सव बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम में भाजपा सरकार द्वारा किये गये वादे बिजली उज्जवला योजना जो घर-घर ,गाँव-गाँव पहुँचाने का व 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था उस वादे को पब्लिक तक पहुंचाने के लिए आन लाईन एल0सी0डी टी0वी द्वारा लाईव दिखाकर प्रचार-प्रसार कराया गया। ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार की उपलब्धियां को खुब जमकर उजागर किया ओर भूरी भूरी प्रंशसा की ओर इसके अलावा क्षेत्रीय सांसद डा0 महेश शर्मा ने बिजली महोत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूदा लोगों को दी ओर स्याना विधायक देवेंद्र लौधी, खुरजा विधायिका लक्ष्मी सिंह व सिकन्दराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने भी बिजली महोत्सव के अलावा रसोई गैस, शौचालय, किसान सम्मान योजना जैसी कई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस कार्यक्रम के बीच-बीच में सूरजभान सरस्वती विद्वा मंदिर के बच्चो ने बिजली पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी ओर श्यामलाल इंटर कोलिज के बच्चो ने भी बिजली पर आधारित कार्यक्रम पेश किया। ओर सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम के बाद क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने बिजली विभाग ने आला अधिकारीयों के संग बैठकर जनता की बिजली समस्याओं को सुना ओर जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम में डा0 महेश शर्मा, क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह, खुरजा विधायिका मीनाक्षी सिंह , स्याना विधायक देवेंद्र लोधी, जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल शिशौदिया , ब्लाक प्रमुख बलवीर भाटी, सुरेश प्रधान , अजय बंसल, साधना शर्मा, अरविंद दीक्षित, नगर अध्यक्ष दिनेश पालीवाल , के अलावा समस्त भाजपा कार्यकर्ता मोजूद रहे।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज नेटवर्क।
दि0-30/07/2022

Related posts