बुलन्दशहर के कलश होटल में महिलाओं ने मनायी हरियाली तीज महोत्सव, गुंजन गोयल बनी तीज क्वीन


हमारे भारत देश में हिन्दू नववर्ष के हिसाब से आजकल श्रावण मास चल रहा है इस मास में महिलाओं का मुख्य व बहुत मनभावन एंव प्रिय त्योहार हरियाली तीज का आता है इस दिन महिलाएं मेंहदी लगाकर झूला-झूलकर खुशी मनाती है।
इसी त्योहार को लेकर 31 जुलाई दिन रविवार को यूपी के जिला बुलन्दशहर के कलश होटल में लक्ष्य फ्रेंड्स क्लब (रजि०) बुलंदशहर के द्वारा तीज मिलन महोत्सव का आयोजन किया
इस हरियाली तीज के अवसर पर सभी महिलाओं व बच्चों ने कार्यक्रम का जमकर लुफ्त उठाया व खूब धमाल मचाया। इस तीज महोत्सव के कार्यक्रम में तीज क्वीन का ताज गुंजन गोयल को पहनाया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष अरुण राज गोयल व सचिव पीयूष अग्रवाल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम व् मंच संचालन क्लब की ही दो बेटियां मान्याअग्रवाल व उन्नति मांगलिक के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में मधु अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, सोनाली अग्रवाल, हिमानी अग्रवाल, चारु गर्ग ,ऋचा अग्रवाल,ऋतु गोयल, प्रियंका गोयल, योगिता गर्ग, नेहा गोयल, नूपुर अग्रवाल ,अंजलि गोयल ,मोनिका मांगलिक ,नेहा गुप्ता,मोनिका ,निधि सिंघल,शिल्पी अग्रवाल, नीतू सिंघल ,रेशु अग्रवाल,अंकुर अग्रवाल,राजीव गोयल, गौरव गोयल मोहित गर्ग, राहुल गोयल, आकाश गोयल, संजीवअग्रवाल, प्रभाकांत मांगलिक, सचिन सिंघल,आयुष तायल, तरुण अग्रवाल,जितेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज

Related posts