अग्रसेन बालिका इंटर कोलिज ने धूमधाम से मनाया अमृत महोत्सव निकाली रैली
बता दे कि आजकल हमारे देश अमृत महोत्सव मना रहा है उसी को लेकर यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में आज 11अगस्त को एम0एस0इंटर कोलिज के 40 उo प्रo बटालियन एनoसीo सीo, कैडेटों ने बैंड बाजे के साथ अमृत महोत्सव मनाते हुए आमजनों को जागरूक करने हेतु रैली निकाली।
इस रैली का शुभारंभ एमo एसo इण्टर कॉलिज के प्रधानाचार्य डॉo राजकुमार ने कैप्टन अतुल कुमार गौतम के दिशा-निर्देशन में किया | यह रैली कायस्थवाड़ा, दामोदर चौराहा, बड़ा बाज़ार, पुरानी सब्ज़ी मंडी, जीo टीo रोड, दनकौर रोड स्थित एनo सीo सीo बटालियन होते हुए अग्रसेन डिग्री कोलिज पहुंची। इस रैली में अग्रसेन डिग्री कॉलेज के कैडेट्स, वीo एसo आरo वीo इण्टर कॉलिज,कलौंदा, सरस्वती विद्या मंदिर,सिकन्द्राबाद के कैडेट्स भी सम्मिलित हुए| फिर यह रैली अग्रसेन डिग्री कॉलेज से चलकर नगर दनकौर रोड, जीoटीo रोड होते हुए डॉo भीमराव अम्बेडकर पार्क पर जाकर समापन हुई और देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न नारों को लगाने के बाद रैली में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, कैडेट्स, स्कॉउट्स एवं गाइड्स व गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्रगान गाया।
इस रैली के सफल संचालन में एमo एसo इण्टर कॉलिज के स्टाफ़, नगर पालिका सिकन्द्राबाद के सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार, सूबेदार मेज़र सुरेन्द्र सिंह, बटालियन पीo आईo स्टाफ़ और सिकन्द्राबाद ट्रैफ़िक पुलिस आदि का विशेष सहयोग रहा।
*अग्रसेन बालिका इंटर कोलिज*
नगर के रेलवे रोड़ पर संचालित अग्रसेन बालिका इंटर कोलिज ने धूमधाम से अमृत महोत्सव मनाते हुए रैली निकालकर लोगों को घर-घर तिरंगा लहराने की प्रेरणा दी।
यह रैली अग्रसेन बालिका इंटर कोलिज से चलकर जी0टी0रोड़ चौधरीबाडा़ वैद्यबाडा़, हनुमान चौक होते हुए नगर के विभिन्न मुहल्लों से होते हुए वापस अपने स्थान पर समापन हुई।
इस रैली को सफल बनाने को स्कूल समिति व स्कूल का समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।
ब्यूरों-पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज नेटवर्क।
दि0-12/08/2022