यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में संपूर्ण समाधान दिवस लगाया गया इस दरबार में नगर सिकन्दराबाद के मुहल्ला कायस्थबाडा़ पुलिस के पीछे शिव बिहार कोलोनी के लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर बिजली चोरी कराने व उन पर कोई कार्यवाही नहीं करने के गंभीर आरोप लगाये है।
शिव बिहार कोलोनी के पुराने बिजली टियूवैल खेत मालिकों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि हमारी बिजली टियूवैल का कनकशन लगभग 50-60 साल पुराने हैं। अब पिछले 7-8 सालों से जब से इस ईलाके में शिव बिहार कोलोनी काटी गयी ओर मकानों में बिजली नहीं होने पर कोलोनी निवासी कटिया डालकर बिजली चोरी करने लगे हैं तभी से हमारी टियूवैल की लाईट लो वोल्ट आने लगी है ओर बताया की हम लोगों ने पिछले 4 सालों से लगातार बिजली चोरी की शिकायत नगर एस0डी0ओ से करते चले आ रहे हैं मगर इसमें कोई समस्या का समाधान नहीं हो सका है। ओर बताया कि इस बिजली चोरी कराने में बिजली विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। वही बिजली चोरी कराते है। ओर नाममात्र के लिए जब बिजली विभाग बिजली चोरी रोको अभियान चला कर अपना चाबुक चलाता हैं तो वही कर्मचारी उनको फोन कर सचेत कर देते हैं ताकी वो बिजली चोर अपने कटिया उतार लें। ओर बताया कि अगर कुछ पकड़े जाते है तो उसमें से कुछ चोरों से साँठगाँठ कर छोड देते हैं ओर जो साँठगाँठ नहीं करता ओर निमय अनुसार कनकशन मांगता है तो उस पर FIR करा देते हैं इस प्रकार बिजली विभाग की शह पर बिजली चोरों के हौसलें बुलन्द होते जा रहे है ओर दनादन बिजली चोरी कर रहे हैं। ओर बताया कि इस चोरी की बाबत जब हमने नगर एस0डी0ओ नितिन वर्मा से फोन शिकायत की तो साहब बोले की उन बिजली चोरो के नाम व वीडियो बनाकर हमको दो तब हम पकड़ेगें। यानी की बिजली की बिजली चोरी पकडने की कोई जिम्मेदार नहीं होती सब कुछ जान जोखिम में डालकर ओर दुश्मनी करके आमजन दें ओर फिर बिजली विभाग बिजली चारों को उस शिकायतकर्ता का नाम पता दे ताकी उसकी दुश्मनी हो जाये ओर वो मारा जाये ये है विभाग की राजनीति हम अवैध वसूली करे ओर दुश्मनी तुम करो इसी प्रकार की एक घटना लगभग 2 साल पहले इसी कोलोनी में बिंदे नाम का एक प्राईवेट बिजली फिटिंग वाले की मौत इस बिजली विभाग की नाकामी की वजह से हो गयी अगर बिजली विभाग समय रहते छापेमारी करता तो उसकी मोत नहीं होती।
इसी बाबत जब हमारे जिले के संवाददाता ने नगर उपखंड अधिकारी नितिन वर्मा से वार्ता की तो साहब ने सभी आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया ओर कहा कि छापेमारी चल रही है ओर चलती रहेगी इस समस्या का समाधान उ0प्र0 लखनऊ द्वारा कराया जायेगा।
इस मौके पर कपिल सैनी, आजाद, बलराज, बलुआ लोधी प्रवेश सैनी, अजय , नितिन , देवीशरन, खुशीराम, लाला, आनंद आदि लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज