बुलन्दशहर स्याना क्षेत्र के गांव में शिकायत सुन रहे विधायक पर शिकायत नहीं सुनने के लगाये आरोप



यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील स्याना क्षेंत्र के गाँव बरौली वासुदेवपुर में क्षेत्रीय भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी एक सभा कर फ़रियादीयों की फरियादी सुन रहे थे तभी कुछ नाराज ग्रामीणों ने उनकी शिकायत नहीं सुनने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी का विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए उनकी गाड़ी रोकने का प्रयास किया बमुश्किल विधायक सुरक्षाकर्मियों ने विधायक की गाड़ी को जैसे-तैसे सुरक्षित भीड़ से निकाला।ग्रामीणों ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। स्याना विधायक के समर्थक की तहरीर पर पुलिस ने स्थानीय 4 लोगों को हिरासत में लेकर जांच में जुट गयी है।
इस मामले की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।

Related posts