बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में चल रही रामलीला में आज भगवान श्री राम का बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ हुआ राजतिलक

जब नारद जी का मोह भंग के लिए विष्णु जी ने नारद जी का बंदर जैसा रुप बना दिया था ओर कहा कि तुमसे सुंदर कोई नहीं है। तो वह शीलनिधी राज की पुत्री के स्वंयवर में गये ओर वहां पर उनकी शक्ल को देखकर सबने हँसी उडायी तो वहाँ से आकर नारद जी ने विष्णु जी को श्राप देते हुए कहा था कि जैसे में आज स्त्री मोह में भटकते हुए रो झींक रहा हूँ वैसे तुम भी अपनी भार्या के बिछड़ जाने के वियोग में दर दर भटकते रहेगो ओर तुम्हारा साथ बंदर ही देंगे। उन्हीं बंदरो की सहायता से आज भगवान श्री राम ने लंकापति रावण पर विजय प्राप्त की ओर माता जानकी को साथ लेकर अयोध्या को लौट आये।
आज की लीला का मंचन इस प्रकार रहा। जब भगवान श्री राम ने दशकंधर को धराशायी कर दिया ओर लंका का राज उसके भाई राम भक्त विभीषण को देकर वन से वापस अयोध्या आये तो सबसे पहले राम भक्त हनुमान ने अयोध्या जाकर राम जी के आने की खबर सुनाई तो राम जी के अनुज भरत शत्रुघ्न व अयोध्यावासी दौडे़-दौडे़ आ पहुंचे ओर उनका स्वागत सत्कार कर अयोध्या को लिवाकर लाये। ओर उसके बाद पूरे नगर में खुशी की लहर दौड़ गयी। पूरी अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह खुब जमकर सजाया सँवारा गया ओर आने की खुशी में घरों व गलीयों में घी के दीपक जलाये गये ओर खुब पटाखे फुलझड़ी जलाये गये। ओर शुभ घडी़ में भगवान श्री राम जी का राजतिलक सबसे पहले गुरु वशिष्ठ जी महाराज द्वारा किया गया ओर उसके बाद सभी भक्तगणों ने भगवान श्री राम,लक्ष्मण, सीता, भरत शत्रुघ्न व दास हनुमान जी को तिलक किया। यह कार्यक्रम बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहाँ तक की लीला का मंचन व्यास पंडित पंकज शर्मा ने बड़े ही सुंदर तरीके से किया।
भगवान श्री राम जी के राजतिलक के कार्यक्रम के बाद रामलीला का मंचन करने वाले व्यास पंडित पंकज शर्मा के भी कलाकारों को वस्त्र व दक्षिणा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी व राम भक्त पं राकेश शर्मा ने किशोर मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से भेंट कर पुण्य लाभ उठाया।
आज की इस रामलीला का मंचन संचालन पं अरविंद दीक्षित ने बड़े सुंदर तरीके से लगातार कर रहे हैं।
इस राजतिलक में रामलीला कमैटी के सभी पदाअधिकारी पं राकेश शर्मा, सचिन शर्मा, जगदीश बजाज, राहुल गुप्ता, लौकेश वर्मा , राकेश मोहन सर्राफ, अविनाश अग्रवाल, राजकुमार सैनी, क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह, मौजूद रहे।
इस लीला की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-10/10/2022

Related posts