बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के जी0आर0एम मैरिज होम में मजदूर संघ द्वारा मनाया गया दीपावली मिलन समारोह



आजकल दीपावली के आगमन की तैयारी बड़े जोरशोर व हर्षोल्लास के साथ मनायी जा रही है। उसी को लेकर समाजसेवी, संगठन, समिति, फर्म , फैक्टरी, कारोबारी आदि के स्वामी अपने कर्मचारी व अधीनस्थों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ मिठाई, कपड़े, गिफ्ट पैक आदि देकर सम्मानित किया करते हैं।
उसी क्रम में आज यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकंदराबाद में कुत्ते की कब्र के पास जी0एम0आर बैंकट हॉल में मजदूर संघ द्वारा *जे0एम0डी ट्रेडर्स सूरजमल सैनी के तत्वाधान में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।*
इस दीपावली मिलन समारोह के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व क्षेत्रीय विधायक एंव संघ के सभी पदाअधिकारीओं का मान सम्मान पटका व फूलमाला पहनाकर किया गया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भवन निर्माण के ठेकेदार, राजमिस्त्री व मजदूरों को मजदूर संघ के पदाअधिकारीओं व क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज द्वारा उपहार / गिफ्ट के रुप में फ्रीज, गीजर, वाशिंग मशीन, पंखा, एल0ई0डी टी0वी , प्रेशर कुकर, आदि सामान देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान को पाकर मजदूरों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
इस कार्यक्रम में मंच पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राजेश भाई , जिला संघ संचालक श्री कृष्णपाल , जिला कार्यवाहक अमित कुमार, जिला सह कार्यवाहक योगेंद्र शर्मा, जिला संपर्क प्रमुख संदीप त्यागी, क्षेत्रीय विधायक श्री लक्ष्मी राज सिंह, भाजपा जिला महामंत्री अजय त्यागी, राजपाल लोधी, चंद्रभान सैनी, गुरुदयाल सैनी मंचासीन / बिराजमान रहे।
इस कार्यक्रम में मजदूर संघ के पदाअधिकारीओं व नगर के विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने नगर के लगभग सभी पत्रकार बंधुओं को पटका पहनाकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में उपरोक्त गणमान्य के अलावा नगर के समाजसेवी, वरिष्ठ एंव गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन आकाश लाला ने किया।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-21/10/2022

Related posts