बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में मंदिर कृष्ण तालाब पर नगर के मुखिया की मुस्तैदी में सकुशल संपन्न हुई छठ मैया की पूजा अर्चना


दीपावली के ठीक 6 दिन बाद यानी छठी को पूर्वाचंल / बिहार क्षेंत्र में छठ मैया की पूजा अर्चना बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास एंव गाजे बाजे के साथ मनायी जाती है। छठ पूजा हेतु बिहारी बाबू 2 दिन पूर्व से व्रत रखते हैं ओर बहुत अधिक मात्रा में फल-फूल , मिठाई , कपड़े खरीदने में जुट जाते है। ओर छठ वाले दिन सभी सामग्री से छठ मैया की पूजा अर्चना सूर्य अस्त होने से पूर्व की छटा में जल में खड़े होकर व अगले दिन सूर्य उदय होने पर पूरे विधीविधान से करते हैं ओर जो भी बिहारी बाबू जहाँ जिस क्षेंत्र में अपनी गुजर-बसर करते हैं ओर वही पर छठ मैया की पूजा करना नहीं भूलते।
उसी क्रम में यूपी के जिला बुलन्दशहर के सभी तहसीलों में छठ मैया की पूजा अर्चना की गयी। तहसील सिकन्दराबाद में मंदिर श्री कृष्ण तालाब पर बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ बिहारी बाबूओं ने अपने परिवार के साथ छठ मैया की पूजा अर्चना बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ पूरे विधीविधान से की।
इस छठ मैया की पूजा अर्चना की पूरी व्यवस्था की देखरेख नगर के मुखिया राकेश कुमार ने अपनी मुस्तैदी में करायी ओर चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी रही ओर इस प्रकार छठ मैया की पूजा अर्चना सकुशल संपन्न हुई।
इस पूजा अर्चना की कुछ झलकी पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-31/10/2022

Related posts