यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात के गाँव बुटेना की गौशाला में हिंदूवादी संगठन के पदाअधिकारीओं ने आज गोपाअषटमी के अवसर पर गोंवशों का तिलक करके पूजा अर्चना कर फल, खील ,मिठाई हरा चारा खिलाकर भरपूर सेवा की
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता गगन शर्मा व अखिल कौशिक ने बताया की कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को गोपाष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन गौ माता की विशेष पूजा का विधान है। शास्त्रों के अनुसार, गौ माता में सभी देवी-देवताओं का वास होता है, इसलिए उनकी पूजा करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। सनातन धर्म में गाय, गंगा, गायत्री, गीता, गोवर्धन व गोविंद पूज्य हैं। शास्त्र कहते हैं कि सर्वे देवा: स्थिता देहे सर्व-देवमयी हि गौ अर्थात गाय की देह में समस्त देवी-देवताओं का वास है। अत: यह सर्वदेवमयी है। गाय के गोबर में लक्ष्मी, गोमूत्र में भवानी, चरणों में देवता, रंभाने में प्रजापति और थनों में समुद्र बसते हैं। पद्म पुराण के अनुसार गौमुख में चारों वेदों, सींगों में शंकर व विष्णु, उदर में कार्तिकेय, मस्तक में ब्रह्मा, ललाट में रुद्र, नेत्रों में सूर्य व चंद्र आदि तैंतीस कोटी देवी-देवता विराजमान हैं।
इस अवसर पर गगन शर्मा, अखिल कौशिक, बंटी भैया,गौरव भाटिया, अमित निर्माण, विनीत चौधरी, पुष्पेंद्र मावी ,कैलाश ठाकुर, योगेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।
दि0-01/11/2022