बुलंदशहर शिकारपुर के बालाजी हास्पिटल में जच्चा-बच्चा की मौत होने पर परिजनों ने लापरवाही के आरोप लगाते हुए किया हंगामा



यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना शिकारपुर क्षेंत्र में बालाजी हास्पिटल में जच्चा-बच्चा की ओपरेशन के दौरान मौत होने पर परिजनों ने हास्पिटल के डाक्टरों पर घोर लापरवाही के संगीन आरोप लगाते हुए हंगामा कर डाला।
मृतका के परिजनों का कहना है कि हमने आज ही अपनी बेटी को इस बालाजी सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट हास्पिटल में डिलिवरी हेतु सही सलामत भर्ती कराया था ओर बच्चा भी ठीक-ठाक पैदा हो गया था उसके बाद डाक्टरों की घोर लापरवाही व रखरखाव सही मानकों के ना होने के कारण हमारी बेटी व बच्चा की मौत हो गयी है इसी कारण हम लोग यह हंगामा कर रहे हैं ताकी पुलिस प्रशासन इस हास्पिटल के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करे।
इस हंगामे की सूचना पर स्थानीय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी ओर परिजनों को समझाने बुझाने में जुट गयी।
इस हंगामे की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।
दि0-03/11/2022

Related posts