यूपी सरकार आमजन को भयंकर बिमारीयों से बचाने के टीकाकरण करा करा रही है। मगर कुछ लोग ऐसे है जो कि टीकाकरण नहीं करा रहे हैं। उसी को लेकर स्वास्थ विभाग ने धर्मगुरुओं के संग एक बैठक करने की ठानी।
उसी क्रम में यूपी के जिला बुलन्दशहर के स्वास्थ विभाग ने यूनिसेफ संस्था के नेतृत्व में धर्मगुरुओं के संग एक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी सभागार में कराया।
स्वास्थ विभाग के मुखिया विनय कुमार ने बताया कि अभी भी काफी परिवार ऐसे है जिनकी उदासीनता के कारण आजतक बच्चो का टीकाकरण नहीं कराया जा सका है सरकार की व जिले की मंशा है कि शतप्रतिशत नियमित टीकाकरण होना चाहिए इसलिए आज 29 नवम्बर को जिलाधिकारी सभागार में स्वास्थ विभाग ने यूनिसेफ संस्था के नेतृत्व में धर्मगुरुओं संग एक सभा का आयोजन किया ओर बताया कि इस सभा की अध्यक्षता जिले के मुखिया चंद्र प्रकाश सिंह ने की।
इस बैठक में जिले के मुखिया चंद्र प्रकाश सिंह व स्वास्थ विभाग के मुखिया विनय कुमार व अन्य अधिकारीयों द्वारा अपील की गयी कि सभी धर्मगुरु अपने पद के प्रभाव का इस्तेमाल कर नियमित टीकाकरण की अपील कर जनता को जागरूक करें ओर आमजन को बताये कि 12 भयंकर बिमारीओं से निजात पाने के लिए टीकाकरण जरुर कराये ओर बताया कि जनपद के चौढेरा स्थित दरगाह बन्नेर शरीफ के सज्जादा नसीन मुहिव खान ने कहा तंदरूस्ती अल्लाह की नेमत है। बीमारी होने से पहले ही उसका बचाव बेहद जरूरी है। सरकार की ओर से गम्भीर बीमारियों से बचाव के लिए जो टीके बच्चों को लगवाए जा रहे हैं, वह बेहद जरूरी है।
जिले के संभ्रांत नागरिक राजेश कुमार ने कहा कोविड से हुए नुकसान को हमने देखा है। टीकाकरण से ही आज देश कोरोना से सुरक्षित है। पोलियोसे हुए नुकसान के कारण काफी जिंदगी आज भी दिव्यांग हैं, लेकिन जबसे पोलियो टीका अभियान चलाया गया है तब से अब जाकर देश से पोलियो समाप्त हो गया। इसी तरह लोगों को नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। नियमित टीकाकरण की वैक्सीन जनपद के समस्त सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध हैं इसके अलावा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुशील कुमार जैन ने बताया – जनपद में प्रत्येक बुधवार व शनिवार को टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। सत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी स्वास्थ विभाग की महिला कर्मचारी आशाओं और ए0एन0एम से प्राप्त की जा सकती है। अगर कोई परिवार टीका नहीं लगवा रहा है तो उसे समझाकर टीका लगवाने में धर्मगुरु व सभ्रांत लोग मदद करें। सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन रखने की अच्छी व्यवस्था है। वैक्सीन की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इसी के साथ बाजार में महंगे दाम पर उपलब्ध वैक्सीन यहां निःशुल्क लगाई जा रही है। इसके अलावा विस्तृत जानकारी वीडियो चलाकर लोगों को जागरूक किया गया ओर लोगों में फैली भ्रांति को दूर किया गया।
इस बैठक में जिले के मुखिया चंद्र प्रकाश सिंह व सी0एम0ओ विनय कुमार के साथ डी0पी0एम हरी प्रसाद, यूनिसेफ के रीजनल कोऑर्डिनेटर हरेंद्र पंवार, डी0एम0सी शिवा अग्रवाल मय स्टाफ के मौजूद रहे।
इस बैठक की झलकी पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-30/11/2022