यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना खानपुर क्षेंत्र के गांव सोजना में एक मंदबुद्धि युवक ने 2 साल के मासूम का गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना की खबर जब मृतक बच्ची के परिजनों को मिली तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गयी ओर गांव में कोहराम मच गया ओर परिवार में मातम छा गया। इस खबर को सुनते ही परिजनों के साथ ग्रामीणों घटना स्थल पर पहुंच गये ओर उस आरोपी मंदबुद्धि की इतनी जमकर धुनाई की कि वह अधमरा हो गया। इस मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी ओर उस मंदबुद्धि को उपचार हेतु जब ले जाने लगी तो परिजनों सहित ग्रामीणों ने उसका उपचार कराने को नहीं ले जाने दिया ओर कहने लगे की यह मंदबुद्धि नही बल्कि नशेडी़ है इसने गाँव वालों का जीना दुभर कर रखा है इसका मर जाना ही उचित है। इस अफरातफरी को देखते हुए पुलिस अधिकारीयों ने ग्रामीणों को जैसे-तैसे समझा बुझाकर उस मंदबुद्धि को उपचार हेतु भेज दिया गया।मासूम के बाबा ने बताया कि इस नशेडी़ ने हमारे पोते को हमारे गोदी से छीनकर भाग गया ओर इधर उधर भटकता हुआ छुपकर न जाने इस घटना को अंजाम दे डाला ओर बताया कि हमारी किसी से कोई रंजीश व दुश्मनी नहीं है।एस0पी सीटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि जिला बुलन्दशहर के थाना खानपुर में एक मंदबुद्धि युवक ने 2 साल की मासूम बच्ची का गला रेतकर हत्या कर दी थी इस पर गुस्साये ग्रामीणों ने इस मंदबुद्धि की इतनी जमकर पिटाई की की वह अधमरा हो गया ओर वो चाहते थे की यह मंदबुद्धि मर जाये मगर हमारी टीम ने जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझा बुझा कर उस मंदबुद्धि को ईलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसका ईलाज चल रहा है ओर परिजनों ने शिकायत दे दी है जो भी होगी उचित कार्रवाई की जायेगी।
इस मामले की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूजl