नगर सिकन्दराबाद के एम0एस0 इंटर कोलिज में सकुशल संपन्न हुई विद्याज्ञान की प्रवेश परीक्षा

*बुलन्दशहर में सकुशल संपन्न हुई विद्याज्ञान की प्रवेश परीक्षा*

जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद क्षेत्र के गांव दुल्हरा में संचालित विद्याज्ञान स्कूल है इस स्कूल में कक्षा 5 में अच्छे नंबर से पास हुए बच्चो को कक्षा 6 में प्रवेश दिया जाता है। ओर सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि इस स्कूल में बच्चे को सबसे उत्तम शिक्षा प्रदान की जाती है ओर उसकी नौकरी की भी जिम्मेदारी इसी स्कूल की होती है इस स्कूल में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा का पास कराना जरुरी होता है।
उसी क्रम में आज जिला बुलन्दशहर के 4 स्कूलों /कोलिजों में प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश पाने के लिए आज जिला बुलन्दशहर के 4 कोलिजों में सेंटर बनाकर प्रवेश परीक्षा करायी गयी जिसमें नगर बुलन्दशहर के राजकीय इंटर कोलिज, राजकीय कन्या इंटर कोलिज व खुरजा के एस0एम0जे इंटर कोलिज एंव नगर सिकन्दराबाद के एम0एस0 इंटर कोलिज में प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।
नगर सिकन्दराबाद के एम0एस0 इंटर कोलिज के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि आज हमारे कोलिज में पहली पारी में 464 पंजीकृत बालिकाओं को इस परीक्षा में बैठना था मगर इस परीक्षा में केवल 361 बालिकाओं ने परीक्षा दी ओर 103 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी ओर बताया की दुसरी पारी में 453 छात्रों को परीक्षा में बैठना था जिसमें केवल 347 छात्रों ने परीक्षा दी ओर 106 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी।
इस प्रवेश परीक्षा की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूजl

Related posts