तहसील दिवस में तालाब में बने मकान को लेकर सी0डी0ओ ने बुलडोज़र चलाने का सुनाया फरमान

बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के तहसील के सभागार में लगे संपूर्ण समाधान दिवस के दरबार में सी0डी0ओ ने सुनी फ़रियादीयों की फरियादी


यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का दरबार लगाया गया।
इस दरबार के मंच पर सी0डी0ओ कुलदीप मीणा के साथ एस0पी0 सीटी, नगर एस0डी0एम राकेश कुमार, बी0डी0ओ निशांत पांडे, सी0ओ विकास कुमार मंचासीन रहे ओर फ़रियादीयों की फरियाद सुनी।
तहसीलदार संजय कुमार ने बताया कि आज के इस दरबार में 25 शिकायतें आयी जिसमें से किसी का भी समाधान मौके पर नहीं किया जा सका।
आज के इस दरबार में गाँव प्रानगढ़ का एक मामला तालाब की जमीन में मकान बनाने का आरोप बाबा ईश्वर चंद्र हरित ने लगाये ओर मकान हटवाने की गुहार लगायी ओर आरोप लगाते हुए दरबार में बताया कि इस मामले में लेखपाल की शह पर ग्राम प्रधान ने तालाब में मकान बनवा दिया इस मामले पर संज्ञान लेते हुए सी0डी0ओ कुलदीप मीणा ने बुलडोज़र चलवा कर मकान गिराने का फरमान सुनाया। अब देखना होगा कि सी0डी0ओ साहब का यह फरमान परवाह चढ़ता है या नहीं या यह आदेश हवा हवाई साबित होता है।
इस दरबार की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।

Related posts