यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सेवा भारती व भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने नगर के खत्रीवाडा़ में 20 लोगों को खिचड़ी , टोफी बिस्कुट आदि खाद्य पदार्थो का वितरण कर सेवा करके धर्म लाभ उठाया। इस खाद्य पदार्थ को प्राप्त कर बच्चो के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी।
इस मौके पर भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के सभी पदाअधिकारी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-15/01/2023