यूपी के जिला बुलन्दशहर के मेरठ रोड़ पर शांतिदीप रिजॉरट में इन्वेस्टर्स समिट का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हिस्सा 186 उद्यमी भाग लिया।
जिले के मुखिया चंद्र प्रकाश ने बताया की इस इन्वेस्टर्स समिट में उद्यमी 10,411 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे ओर इस उद्यम निवेश में साढ़े 11 हज़ार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद, विधायक, डी0एम सी0डी0ओ समेत तमाम अफसर मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम की कुछ झलकी पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज l
दि0-16/01/2023