लड़की पक्ष के लोगों ने ससुर व दामाद की की जमकर धुनाई
यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में दबंगो ने बुजुर्ग दुकानदार व उसके लड़के के साथ की जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायलर हो गया। वायलर वीडियो मे दिखाई दे रहा है की कुछ लोग अपनी दंबगई दिखाते हुए एक बुजुर्ग दुकानदार को दुकान से घसीटते हुए जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं। ओर लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। यह वीडियो सिकन्द्राबाद के चौधरीबाडा़ बाजार का बताया जा रहा है।
सूत्रों का दावा है की दुकानदार व्यापारी के लड़के की ससुराल वालों ने अपनी लड़की को दुखी व परेशान देखकर यह कदम उठाया है।
वायलर वीडियो रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।
दि0-16/01/2023