बता दे आजकल शीतकालीन मौसम चल रहा है इस जनवरी के माह में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है ओर अब ठंड बर्फ के रुप में दिखाई भी देने लगी है।
इस प्रकार का नजारा उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के थाना पहासू में देखने को मिला है। जब तापमान गिरा तो आसमान से बर्फ गिरने लगी ओर फसलों को अपनी आगोश में लेना शुरु कर दिया। इस बर्फ के पड़ने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर दिखाई देने लगी है किसानों ने बताया की अगर ऐसे ही कुछ ओर दिन बर्फ पड़ गयी तो सरसों व आलू की फसलों को भारी नुकसान हो सकता है।
इस नजारे की तस्वीर पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-16/01/2023