26 जनवरी से एक दिन पहले 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है। ओर इस दिन शपथ ली जाती है की हमको अपने मत का दान अवश्य करें। उसी क्रम में आज 25 जनवरी को उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के एम0एस0 इंटर कोलिज में मतदाता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर एस0डी0एम राकेश कुमार का स्वागत सत्कार फूलमाला पहनाकर किया गया इसके अलावा मंच पर सभी मंचासीनों का स्वागत सत्कार फूलमाला पहनाकर किया गया। आज के इस कार्यक्रम में मंच पर नगर के मुखिया राकेश कुमार, तहसीलदार संजय कुमार, स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजकुमार सिंह, स्वामी दयाल बालिका इंटर कोलिज की प्रधानाचार्या दिप्ती स्कूल के मैनेजर नितिन भटनागर मंचासीन रहे। इस कार्यक्रम में नगर के मुखिया राकेश कुमार व तहसीलदार संजय कुमार ने मतदाता दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूदा छात्र छात्राओं को दी ओर उसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजकुमार सिंह व स्वामी दयाल बालिका इंटर कोलिज की प्रधानाचार्या दिप्ती ने मतदाता दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूदा बच्चों को दी व स्कूल के बच्चों ने मतदाता दिवस के बारे में निबंध लेखन सुनाकर बच्चो को जागरूक किया। ओर बच्चो ने रंगोली बनाकर मतदान करने की प्रेरणा दी। ओर इसके बाद नगर के मुखिया राकेश कुमार ने सभी बच्चों को मतदान की शपथ ग्रहण करायी। इस कार्यक्रम में नगर के मुखिया राकेश कुमार तहसीलदार संजय कुमार के अलावा स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजकुमार सिंह, समस्त स्टाफ के मौजूद रहे ओर इसके अलावा स्वामी दयाल बालिका इंटर कोलिज की प्रधानाचार्या दिप्ती मय स्टाफ व छात्राओं के साथ मौजूद रही।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन कैप्टन अतुल कुमार गौतम ने किया।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन कुमार शर्मा।
बुलन्दशहर आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-25/01/2023