बता दे की यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में एस0आई के पद निशान सिंह अपनी सेवा दे रहे है। उनकी पदोउन्नति के आदेश की सूचना पर जिला कप्तान श्लोक कुमार सिकन्दराबाद थाने में पहुंच कर निशान सिंह को तीसरा स्टार लगाकर उनकी पदोन्नति की शुभकामनाएं दी।
इस मौके की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।
दि0-10/02/2023