बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में कार शौरुम पर टाटा इलैक्ट्रिक मोडल मोटर्स की लांचिंग क्षेत्रीय विधायक ने की।



यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में आज टाटा मोटर्स के शोरूम पर टियागो मॉडल का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किया गया। इस लॉन्चिंग का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक माननीय लक्ष्मीराज सिंह और रविन्द्र शर्मा जिलाध्यक्ष इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन(itwa) ने संयुक्त रूप से की। इस मौके पर समाजसेवी परमानंद कौशिक , जरनल मैनेजर अमित नागर समेत क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
इस लांचिंग की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।

Related posts