बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के श्री बलदेव कृष्ण मंदिर पर श्री जी श्याम परिवार सेवा समिति ने कराया खाटू श्याम का मासिक कीर्तन


आजकल यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के मंदिर श्री बलदेव कृष्ण केशरीबाडा़ पर श्री जी श्याम परिवार सेवा समिति बाबा खाटू श्याम का भजन कीर्तन कराने का बीड़ा उठा रखा है ओर लगातार मासिक कीर्तन कराते चले आ रहे हैं। उसी क्रम में बीती रात को श्री जी श्याम परिवार सेवा समिति ने बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ बाबा खाटू श्याम का मासिक कीर्तन कराया।बाबा के दरबार में भक्तगण अपनी अपनी हाजिरी माथा टेककर लगाते नजर आये ओर बाबा का भव्य श्रृंगार बड़ा सुंदर प्रतीत हो रहा था। इस कीर्तन में कलाकारों ने अपनी कला का जादू ऐसा बिखेरा जिसे सुनकर भक्तगण झूमने को मजबूर हो गए ओर नाचने गाने लगे ओर कृष्ण जी महाराज ने खुब जमकर माताओं बहनो को चूडियाँ बेची ( श्याम चूंडी़ बेचने आये ) ओर भक्तगणों ने प्रसाद रुप में चूडियाँ खरीदी ओर इसके साथ-साथ भक्तगणों ने श्याम रसोई में जाकर प्रसाद ग्रहण किया।
आज के इस कार्यक्रम में श्री जी श्याम परिवार सेवा समिति के सभी पदाअधिकारी अपनी अपनी डियूटी पर मुस्तैदी से सेवा करते नजर आये ओर सभी भक्तगणों को यथास्थान पर प्रसाद वितरण बड़े सुंदर तरीके से कराते रहे।
इस कार्यक्रम की कुछ झलकी पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूजl
दि0-04/03/2023

Related posts