बुलन्दशहर सिकन्दराबाद देहात के गाँव फरीदपुर के गोरक्ष धाम मंदिर में बड़े विधीविधान व हवन यज्ञ कर हुई मूर्ति स्थापना



यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात के गाँव फरीदपुर के गोरक्ष धाम मंदिर में आज बड़े विधीविधान व हवन यज्ञ कर मूर्ति स्थापना की गयी। ओर इसके बाद विशाल भंडारा भी कराया गया। सभी भक्तगणों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-12/03/2023

Related posts