बुलन्दशहर सिकन्दराबाद देहात के कसतूरबा गांधी स्कूल सलेमपुर में महिला एवं बालिका मिशन शक्ति का हुआ आयोजन



यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात के स्कूल कसतूरबा गांधी सलेमपुर में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शक्ति मिशन के अंतर्गत महिला एवं बालिका मिशन शक्ति दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे व भारत माता की तस्वीर के सम्मुख दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर किया गया। उसके बाद जिला बालिका शिक्षा अधिकारी ओ0पी यादव व वार्डन बीना तीतोरिया के नेतृत्व में स्कूल के बच्चों ने महिला दिवस से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। ओर महिला सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूदा बालिकाओं को दी गई ओर बताया की महिलाओं व बालिकाओं को अपनी आत्मसुरक्षा करनी होगी ओर बुरे वक्त में अपनी सुरक्षा हेतु नुकीली पेसिंल किलीप आदि से अपनी सुरक्षा करनी चाहिए।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
दि0-13/03/2023

Related posts