जियो नेटवर्क को आमजन बहुत तेज चलना बताते है इसलिए आमजन जियो का नेटवर्क चलाना पंसद करता है। इसलिए अब जियो फाईबर की लाईन हाईडिल के खंबों पर लगाकर चलायी जा रही है और खंबों पर जियो फाईबर के तारों के गुच्छे / जाल -जंजाल लटके रहते हैं जबकी हाईडिल की लाईन की दशा दयनीय स्थिति में रहती है न जाने कब धूमधडा़क कर दिवाली हो जाती है। ओर इसी की चपेट में आकर अन्य लाईन में भी आग लग जाती है। इसी तरह का एक मामला यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के बाजार चौधरीबाडा़ में रेवती हलवाई के कोने पर आज सुबह तड़के में न जाने कैसे आग लग गयी यह आग इतनी विकराल नज़र आने लगी की राहगीरों में हड़कप मच गया ओर भगदड़ मच गयी। इस आग की सूचना जब राहगीरों ने रेवती हलवाई के परिवार को दी तभी आनन फानन में दौड़ते भागते मौके पर पहुंच गये ओर आग बुझाने का भरपूर प्रयास करने लगे। ग़नीमत इतनी रही की उस समय दोपहर नहीं था कयोंकि दोपहर में इस ईलाके में बेशुमार भीड़ रहती है ओर कोई अनहोनी घटना ना घटी। इस बाबत आसपास के लोगों का व रेवती हलवाई के पुत्र व पोंत्रों का कहना है की हम लोगों कई बार इन तारों के जाल जंगाल को हटाने को कह चुके हैं मगर जियो विभाग व हाईडिल विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही ओर ये दोनों विभाग किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं।
इस घटना की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज l
दि0-27/03/2023