बुलन्दशहर सिकंदराबाद के खत्रीवाडा़ में फूड विभाग का व्यापारियों संग केंप लगाकर सकुशल संपन्न हुई बैठक



यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के मुहल्ला खत्रीवाडा़ में इटवा व्यापार मंडल के पदाधिकारी त्रिवेश गुप्ता के आवास पर एक केंप लगाया गया। इस केंप में फूड विभाग के आला अधिकारीयों के साथ नगर के व्यापारीयों की एक बैठक की गयी। इस केंप के आयोजक त्रिवेश गुप्ता रहे। इस बैठक में फूड विभाग के अधिकारीयों ने व्यापारीयों को लाईसेंस बनवाने की हिदायत की ओर बताया की व्यापारी बेख़ौफ होकर अच्छी व उत्तम कंपनी की गुणवत्ता का माल ग्राहकों को बेचे हम व्यापारीयों के सदैव साथ है व्यापारीयों को बिल्कुल भी नहीं सताया जायेगा ओर व्यापार करने के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूदा व्यापारीयों को दी। इस कैंप इसमें नगर के दर्जनों व्यापारियों को फायदा हुआ ओर बताया की जल्द ही नगर के व्यापारी एक कैंप मुख्य बाजार में आला अधिकारीयों संग लगायेगे। इस केंप में प्रवेश गुप्ता, मोहित गोयल, नीरज जैन, अभिषेक सिंघल, नितिन बंसल, शोभित जैन, जुगल किशोर बंसल, सत्येंद्र, गजेंद्र, मनोज तेल वाले, लवली जैन , कपिल गोयल के अलावा नगर के काफी व्यापारी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-26/03/2023

Related posts