City’ News
नगर सिकन्दराबाद में बिना लाईसेंस के जगह-जगह मीट की दुकानें व हड्डी का कारखाना चलाये जा रहा है। इसी बाबत न जाने कितने बार नगर प्रशासन को शिकायत कर ज्ञापन सोंपें जा चुके हैं मगर नगर प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम आज तक इनके प्रति नहीं उठाया गया है जिसका फायदा उठाकर ये लोग बैखोफ होकर कानून को बोना समझकर यह धंधा धडा़धड चला रहे हैं उसी को लेकर आज फिर से हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में नगर सिकन्दराबाद की जनता ने नगर की मुखिया रेनू सिंह को एक ज्ञापन सौंपते हुए जल्द इन कारोबारों को बंद कराने की मांग की। हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने बताया की नगर सिकन्दराबाद के मुहल्ला खत्रीवाडा़ में एक हड्डी का कारखाना अवैध तरीके से चलाया जा रहा है ओर इसके अलावा नगर में जगह-जगह मीट की दुकानें बिना लाईसेंस के चलायी जा रही है। इन्ही के कारण आमजन का जीना दुसवार होता जा रहा है ओर बिमारीयाँ पनपती जा रही है। इसलिए आज नगर सिकन्दराबाद की जनता ने हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में नगर की मुखिया रेनू सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है ओर जल्द ही इन बिमारीयों की दुकानों को बंद कराने की मांग उठायी है ओर बताया की अगर इन समस्याओं का समाधान सोमवार तक नगर प्रशासन नहीं कराता है तो हम लोग सड़को पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगें। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा के साथ गगन शर्मा, विनीत पँवार रनवीर सिंह, सचिन सिंह, राजकुमार के अलावा समस्त मुहल्ला निवासी मोजूद रहे।
इस मामले की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज