U.P नगर सिकन्दराबाद में हो रही अव्यवस्था को लेकर हिंदू जागरण मंच ने नगर के मुखिया को ज्ञापन सौंपने की मांग पर नगर के मुखिया जी ने की अनदेखी।ज्ञापन लेने मुखिया जी के नहीं आने से भड़के /नाराज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने सड़क पर ही किया धरना प्रदर्शन बता दे कि आजकल हमारे नगर सिकन्दराबाद में चारों तरफ अव्यवस्था ही अव्यवस्था फैली हुई नजर आ रही है जैसे की नगर के मुख्य दनकौर तिराहे पर डगगेंमार बस टैंपो थाने के आसपास मडँराते नजर आते है जिस कारण जाम का झाम बना रहता है। दुसरी तरफ नगर में ईरिक्शायों का आतंक जाम का झाम बना हुआ है ईरिक्शायों पर अधिकतर नाबालिग लड़के चलाते नजर आते है। इसके अलावा दनकौर रोड़ थाने के इर्द गिर्द , जेवर तिराहे , बाजारों में भीड़ भाड़ वालें इलाकों में फल ठेली वालों का कब्जा होना आमजनो का निकलना मुहाल होता नजर आता है ओर नगर में जगह – जगह खुले में मीट मटन की दुकानें चलना कोई रोक – टोक नहीं , स्कूलों के आसपास मनचलों का जमघट लगना देखा जाना , बाईक सवारों द्वारा बाईकों से फटाफट की आवाज़ निकालना , छीनेती आदि अव्यवस्थाएं /समस्याएं पनप रही है। इन्ही सारी समस्याओं का निदान / समाधान / निपटारा कराने हेतु उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में आज 25 अगस्त 2021 को हिंदू जागरण मंच ने नगर के मुखिया जी को एक ज्ञापन देने की योजना बनायी ओर नगर के मुखिया जी को ज्ञापन देने के लिए दनकौर तिराहे पर आने के लिए प्रार्थना की। जिला अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच ने जिला अध्यक्ष रविद्र शर्मा ने बताया कि आज हमने नगर की उपरोक्त जन समस्याओं के समाधान के लिए नगर के मुखिया जी को दनकौर तिराहे पर एक ज्ञापन सौंपने के लिए सुबह 11 बजे बुलाया था मगर नगर के मुखिया जी 12 बजे तक भी दनकौर तिराहे पर नहीं पहुँचे। इससे यह प्रतीत होता है कि नगर के मुखिया जी नगर की समस्याओं का समाधान नहीं कराना चाहतें है। ओर सरकार की योजनाओं व व्यवस्थायों को फेल कराना चाहतें है इसलिए नहीं आये इसी बात को लेकर हम सभी कार्यकर्ताओं ने दनकौर तिराहे पर धरना प्रदर्शन करने की ठानी ओर धरना प्रदर्शन करने जा रहे है। जागरण मंच के कुछ सिपाहियों ने तो सड़क पर ही लेट कर धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन होते देख कोतवाली के मुखिया जयकरण सिंह दनकौर तिराहे पर ज्ञापन लेने जा धमकें ओर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को समझाने का भरपूर प्रयास करने लगें काफी मेहनत मसक्त के बाद कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार संजय कुमार को ज्ञापन सौंप दिया। तहसीलदार संजय कुमार ने इन समस्याओं को जल्द समाधान कराने का भरोसा दिया। ओर ज्ञापन को नगर के मुखिया जी तक पहुंचाने का भी भरोसा दिया। तब जाकर हिंदू जागरण मंच ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
इस धरना प्रदर्शन में हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष रविद्र शर्मा के साथ नगर के समाजसेवी नवदीप सामाजिक संस्था के मेरठ मंडल के अध्यक्ष राजकुमार सैनी , नगर अध्यक्ष गगन शर्मा, नगर महामंत्री अखिल कौशिक, विनय सैनी संपर्क प्रमुख, संजय वर्मा प्रचार प्रमुख, पवन रावत नगर उपाध्यक्ष, दीपक शर्मा कोषाध्यक्ष, राहुल चौधरी नगर उपाध्यक्ष, अमित निर्माण नगर उपाध्यक्ष, ज्ञान आधाना खंड संयोजक, गौरव भाटिया भूमि संरक्षण, विपिन खंड से संयोजक, रजत शर्मा भूमि संरक्षण, कपिल सैनी, दीपक गोयल, कैलाश, योगेश, लक्की, सगुना, मोनू, चिंटू, विक्की ठाकुर, देव गर्ग, विशाल पंडित, केशव भारद्वाज, डॉ वरुण, आदि लोग उपस्थित रहे इटवा नगर अध्यक्ष मोहित गोयल देवेश गोयल नीरज जैन जितेंद्र गर्ग राजू सैनी सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना