Posted by Dilip pandey
बता दे 19 मई को जिला बुलन्दशहर में शनि जन्मोत्सव मनाया गया उसी क्रम में जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में एस0डी0एम कोलोनी क्षेंत्र में नवनिर्मित शनि नवग्रह मंदिर पर बड़े सादगी व विधी विधान से पूजा अर्चना कर तेल चढा़कर अभिषेक कर शनिदेव महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया।
शनिदेव महाराज के चरणों के दास सेवादार ज्योतिषाचार्य कथा व्यास मंदिर महंत पंडित आशीष उपाध्याय ने बताया की सबसे
पहलें शनिदेव महाराज के मंत्रोच्चारण कर अभिषेक किया गया उसके बाद सुंदरकांड पाठ का वाचन किया गया उसके बाद हवन यज्ञ विधीविधान से किया गया उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर परमेश् चंद शर्मा .आचार्य पंडित प्रमोद शर्मा .प्रताप शर्मा
बेनामा लेखक मास्टर अशोक तेवतिया .मंगल चौधरी .एडवोकेट राजेश कुमार सोलंकी .मास्टर राजकुमार शर्मा एडवोकेट मनोज शर्मा .डाक्टर डी के शर्मा .राकेश सेनी .राजवीर यादव .ओमप्रकाश .आदि मौजूद रहें .
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-20/05/2023