उ0प्र0 परिवहन निगम सिकन्द्राबाद डिपो की सहायिका एंकाउटेंट इरा मित्तल को डिपो के परिचालक सतेंद्र से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एंटी क्रप्श्न टीम मेरठ ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया ओर वहां की सारी औपचारिकता पूरी करके आरोपी को थाने ले आयी ओर थाने की भी सारी प्रकिया पूरी कर आरोपी को साथ ले गये।
पीडित परिचालक सतेद्र कुमार ने बताया की टिकट काटने की मशीन में टेकनिकल कमी आने के कारण मुझको आरोपी बनाकर जून माह 2023 में सस्पैंड कर दिया गया था। मैने काफी समझाया ओर भागदौड़ भी की मगर मेरी एक ना सुनी गयी ओर वापस नौकरी पर आने के ऐवज मुझसे 40 हजार रुपए की मांग सहायिका एंकाउंटेंट / कनिष्ट लेखाधिकारी इरा मित्तल ने की जबकि मेरी हैसियत 40 हजार रुपए देने की नहीं थी कयोंकि में एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता हूँ तब आखिर में मेंने मजबूर होकर एंटी करपशन टीम मेरठ की शरण ली ओर इस भ्रष्टाचारी सहायिका एंकाउंटेंट को रंगे हाथ गिरफ्तार कराने की ठानी ओर आज इनको नकद 40 हजार रुपए देकर एंटी करपशन टीम से रंगे है