बता दे की सनातन धर्म के अनुसार श्रावण मास में दान पुण्य व भगवान भोलेनाथ शिवशंकर की पूजा अर्चना करना सबसे उत्तम बताया गया है और बताया गया है की इस मास में महाशिवपुराण का श्रवण जो जनमानस करता वह शिवधाम को पाता है मगर इस बार 2 श्रावण मास बताये गये हैं जो की कल 31 जुलाई को समापन होने जा रहा है ओर दुसरा मल मास श्रावण मंगलवार से शुरु होने जा रहा है उसी के उपलक्ष्य में यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में राजमहल वेंकट हॉल में महाशिवपुराण कथा का आयोजन कल 31 जुलाई से होने जा रहा है। इस पावन कथा के शुभारंभ से पूर्व कलश यात्रा निकाली जाती है। उसी क्रम में आज महाशिवपुराण कथा के शुभारंभ से पूर्व कलश यात्रा बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के गाजे बाजे के साथ निकाली गई।यह कलश यात्रा नगर के दनकौर तिराहे चैंबर की धर्मशाला से चलकर चौधरीबाडा़, बडा़ बाजार, हनुमान चौक कबाड़ी बाजार के रास्ते राजमहल वेंकट हॉल पर सकुशल संपन्न हुई। इस कलश यात्रा में सबसे आगे श्री गणेश जी महाराज की सवारी रही उसके बाद भगवान शिवशंकर जी महाराज का गुणगान व भजन कीर्तन करते नरेंद्र एंड पार्टी, डी0जे, शिवशंकर की बारात, व शिवलिंग की प्रतिमा की झाँकी ओर सबसे पिछे कथावाचक व्यास जी की सवारी रही। इस कलश यात्रा में सैंकड़ों की तादाद में महिलाओं ने कलश धारणकर धर्मलाभ उठाया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्थानीय पुलिस का विरोध सहयोग रहा। ओर पुलिस की पैनी नजर की मुस्तैदी में यह कलश यात्रा सकुशल संपन्न हुई।इस कलश यात्रा में झारखंडेशवर महाराज सेवा समिति में भरपूर सहयोग रहा ओर कलश यात्रा के साथ-साथ जल व प्रसाद वितरण होता नजर आया।
इस कलश यात्रा की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूजl
दि0-30/07/2023