बता दे कि आजकल श्रावण मास चल रहा है इस मास में महिलाओं का मुख्य व बहुत मनभावन एंव प्रिय त्योहार हरियाली तीज का आता है इस दिन महिलाएं मेंहदी लगाकर झूला झूलकर खुशी मनाती है। इस बार यह त्योहार 19 अगस्त को मनाया जा रहा है।
उसी क्रम में तीज महोत्सव के अवसर पर यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में नगर के मंदिर श्री कृष्ण तालाब व रेलवे रोड़ पर इंछा वाले मंदिर पर महिलाओं ने झूला झूलकर हरियाली तीज मनायी।
नगर के इन दोनों मंदिरों पर तीज महोत्सव का मेला लगाया गया। इस मेले में महिलाओं व बच्चों ने झूला झूलने के बाद चाट पकौड़ीयों व अन्य व्यंजनों का आनंद लिया ओर खुब जमकर खरीददारी की।
इस प्रतियोगिता की की कुछ झलकी पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
दि0-19/08/2023