बता दे की यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में आज जल वाले गुरुजी का कार्यक्रम नगर के राजमहल वेंकट हॉल में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ जल वाले गुरुजी की शोभायात्रा निकालकर किया गया।
यह शोभायात्रा नगर के जी0टी रोड़ चेंबर की धर्मशाला से दोपहर 12 बजे चलकर सब्जी मंडी, बड़ा बाज़ार, हनुमान चौक कबाड़ी बाजार होते हुए एम0एस इंटर कोलिज रोड़ के रास्ते राजमहल वेंकट हॉल पर भारी पुलिस फोर्स की मुस्तैदी में सकुशल संपन्न हुई।
इस शोभायात्रा में माँ दुर्गा की भव्य सवारी की झाँकी राधा कृष्ण, शिव पार्वती के स्वरुप अपनी कला का जादू बिखरते नजर आये ओर अंत में जल वाले गुरुजी का डोला शोभायमान नजर आया।
इस शोभायात्रा के बाद राजमहल वेंकट हॉल में जल वाले गुरुजी ने मौजूदा भक्तों को सनातन धर्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी ओर बताया की हमारा भारत देश विश्व गुरु बनने जा रहा है ओर बताया की मां की महिमा अपरंपार है माँ की असीम कृपा से सबकुछ ठीक हो जाता है आमजन को छल-कपट व धोकाधडी़ नहीं करनी चाहिए जिसका परिणाम भुगतान पड़ता है और सत्य की हमेशा जीत होती है ओर सच्चाई के रास्ते पर चलने वाले की आखिर में हमेशा जीत होती है।
इस कार्यक्रम के अंतिम चरण में गुरुजी ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया। ओर प्रसाद वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन भव्य जग जननी दरबार जन कल्याण समिति सिकन्दराबाद व वैर भोरा ,दनकौर, ककोड़ व श्रंद्वालुओं द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-10’09’2023

