यूपी:पति ने गुमराह कर रची दुसरी शादी पहली ने किया भंडाफोड़



उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात के गाँव भराना की एक युवती की शादी संतोष नगर कोलोनी दादरी से 3 जुलाई 2021को हुई थी। शातिर पति सुधीर ने दोनों परिवारों को गुमराह व धोखाधड़ी कर दुसरी शादी रचा डाली। पहली बीबी निककी ने नवविवाहिता से सारी बात खुलासा कर भाडा़ फोड दिया।
नवविवाहिता के भाई कपिल ने बताया कि हमने अपनी बहन की शादी 3 जुलाई 2021 को गांव अगरई चोला चोकी निवासी हाल निवासी संतोष नगर कोलोनी दादरी युवक सुधीर से की थी। शादी के कुछ दिनों ही बाद उस शातिर युवक की पहली बीबी निककी जिससे कोर्ट मैरिज कर रखी थी उसने अपने पति की सारी करतूतों का भंडाफोड़ कर डाला। इस बात को सून कर पत्नी सकपका गयी ओर उसके पैरों तले की जमीन खिसक गयी। ओर बताया कि यह सारी बातें जब हमारी बहन ने हमको बताया तो घर में हंडकंप मच गया ओर पूरी तहकीकात व छानबीन की तो सब कुछ सही पाया। इसके बाद नवविवाहिता के परिजनो ने लड़की को उस घर में ना भेजने का फैसला लेते हुए फैसले की मांग करते हुए आज 30 जुलाई को कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगायी है। ओर शादी में हुए खर्च की भी मांग उठायी है। इस शिकायत पर नगर कोतवाल जयकरण सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही कराने का भरोसा दिया है।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज

Related posts