बता दे की यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात के गाँव बिलसूरी में सहकारी समिति द्वारा किसानों को जोड़ने के लिए बी पैक्स अभियान का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह द्वारा किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने मौजूदा किसानों को बी पैक्स अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की बी पैक्स सहकारी समिति का एक अभिन्न हिस्सा हैं ओर बताया की इस अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरी करता है और बताया की इस बी पैक्स के माध्यम से 300 से अधिक ई सुविधाएं दी जायेगीं। ओर कृषि एंव कृषि व्यवसाय में अल्पकालीन ऋण दिया जायेगा ओर कृषि संबंधित सभी आवश्यक वस्तुएं जैसे -बीज,खाद्य, यंत्र कीटनाशक औषधि उपलब्ध करायी जायेंगी। ओर इसके अलावा बी पैक्स के सदस्यों को कृषि उद्योग कृषि उपज एंव कुटीर उद्योग व रोज काम आनेवाली चीजों का प्रबंध कराया जायेगा।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह के साथ अरुण प्रजापति, दीपक चौधरी, प्रमुख सिंह, वीरेंद्र यादव, शिवम शर्मा, इंशाक शर्मा,संदीप सिंह, मोहित यादव, ललित कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज