बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के जैन इंटर कोलिज के छात्रों ने मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता में मारी बाजी


बता दे यूपी के जिला बागपत के डी0पी इंटर कोलिज में एक मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 8 सितम्बर को सकुशल संपन्न हुआ।
इस मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता में यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के जैन इंटर कोलिज के 2 छात्रों मुस्तफा कक्षा 9 व फाईक कक्षा 11 ने भाग लिया था। जिसमें मुस्तफा ने 71 किलोग्राम वजन के प्रतिद्वंदी से मुकाबला कर द्वितीय स्थान पाकर बाजी मारी व फाईक ने 45 किलोग्राम वजन के प्रतिद्वंदी से मुकाबला कर द्वितीय स्थान पाकर इन दोनों छात्रों ने तहसील सिकन्दराबाद के जैन इंटर कोलिज का नहीं बल्कि जिला बुलन्दशहर का नाम रोशन कर दिखाया। इन दोनों छात्रों को मौके पर डी0पी इंटर कोलिज में लोकीट /मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया ओर उसके बाद नगर सिकन्दराबाद के जैन इंटर कोलिज में भी इन दोनों को प्रबंधन समिति ने सम्मानित किया गया।
इस मान-सम्मान को पाते देखकर इन दोनों छात्रों के घरों में खुशी का माहौल बन गया।
इस मौके की कुछ झलकी पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l

Related posts