बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के उ0प्र0 परिवहन निगम की कार्यशाला में बड़े विधीविधान से सकुशल संपन्न हुई विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना



बता दे की हमारे भारत देश में सनातन धर्म के अनुसार कलपुर्जे व मशीनरी के जन्मदाता भगवान विश्वकर्मा जी को माना जाता है इसलिए हमारे भारत देश में लगभग सभी कंपनीयों/फैक्टरीयों में मशीनरी व औजारों की पूजा अर्चना बड़े विधीविधान से करायी जाती है।
उसी क्रम में यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के उ0प्र0 परिवहन निगम की कार्यशाला में आज 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा जी महाराज की पूजा अर्चना बड़े विधीविधान से करायी गयी।
इस पूजा अर्चना को सकुशल संपन्न कराने में नवग्रह शनि मंदिर के मंहत पं आशीष उपाध्याय का भरपूर योगदान रहा
आचार्य ने बताया की हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा जन्मोत्सव मनाया जाता हे इस दिन पौराणिक काल के जाने माने इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा जी थे। इस अवसर पर सभी कामगार वर्ग के लोग, कुशल कारीगर , फेक्ट्री के मजदूर, मालिक विश्वकर्मा जी महाराज व यंत्रों की पूजा करते हैं ताकि हर कार्य सफल हो सके। इस पूजा अर्चना में समस्त स्टाफ व कर्मचारीओ ने यंत्रों की पूजा की ओर हवन पूजन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया।
इस पूजा अर्चना में मुख्य यजमान ए0आर0एम गोकरन सिंह जी रहे।
इस मौके पर रवीन्द्र सिंह जोगेंद्र सिंह,अजीत सिंह,ओमपाल सिंह, तरुण सिंह, प्रतीक शर्मा , राहुल रावत रहे।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज।
दि0-18/09/2023

Related posts