बता दे की लोक सभा के चुनाव करवाने की तैयारी शुरु हो चुकी है न जाने कब चुनाव हो उसी को लेकर शासन प्रशासन सतर्क हो गया है ओर चुनावी प्रकिया में जुट गया है।
उसी क्रम में यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद की एस0डी0एम रेनू सिंह ने समस्त स्कूल के प्रधानाध्यापक/ प्रधानाचार्य संग एक बैठक आहुत की।
इस बैठक को संबोधित करते हुए नगर की मुखिया रेनू सिंह ने कहा की जो लोग 01/01/2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो ओर उनकी वोट नहीं बन सकी है।उनकी वोट इन दस्तावेजों के आधार पर जैसे- आधार कार्ड, बिजली बिल, डी0एल,सांसद – विधायक द्वारा पहचान पत्र, विभागीय पहचान पत्र, मार्गशीट आदि के आधार पर वोट बना दी जायें ओर बताया की यह प्रकिया मानक के अनुसार शत प्रतिशत होनी चाहिए।
इस बैठक में मंच पर उपजिला अधिकारी रेनू सिंह के साथ नायब तहसीलदार, तहसीलदार, सप्लाई इंसपैकटर मंचासीन रहे।
इस बैठक की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-04/10/2023