बुलंदशहर सिकन्दराबाद आदर्श आचार संहिता लगते ही एक्शन में आया निर्वाचन आयोग, नगर पालिका उतरी सड़कों पर दनादन उतारे बैनर होर्डिंग



10 फरवरी 22 से चुनाव शंखनाद बज गया है चुनावी घोषणा होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लगा दी गयी है। आचार संहिता के लगते ही चुनाव आयोग एक्शन मोड में आता नजर आया। आयोग के आदेशानुसार आचार संहिता का खुला उलंघन करने वाले राजनैतिक बैनर होर्डिंगों को हटाने के लिए नगर पालिका सिकन्दराबाद की टीम नगर की सड़कों पर उतर पड़ी ओर नगर के विभिन्न रास्तों व जी0टी रोड से दनादन बैनर होर्डिंग को हटाने शुरू कर दिये। इसमें सपा, बसपा , भाजपा के अलावा स्कूल समेत तमाम सियासी जमात के नेताओं के होर्डिंग्स को उतारने की कार्यवाही की गयी थी। इस कार्यवाही में नगर पालिका सफाई इस्पैंकटर राजेन्द्र सिंह ,प्रमोद पटेल, अजयपाल भाटी, मय स्टाफ के मुस्तैद नजर आये।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज

Related posts