मास्क बना लूटेरो का हथियार आजकल ठग / शातिरों का गिरोह नये – नये तरीके से आमजनों को ठगने / लूटने की योजना बना कर लोगों को लूट लेते है। ओर बाद में पीडीतों को पता चलता है कि उसने खुद के साथ कैसे ठगाई व लुटाई हो गयी। इसी तरह का एक मामला उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के दनकोर तिराहे का 13 फरवरी की दोपहर 1 बजे के लगभग का सामने आया है। एक वृद्ध महिला बाजार माधोदास निवासी बीना गोयल पत्नी दिनेश गोयल बुलन्दशहर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी एक शातिर गिरोह का एक शातिर लुटेरा इस वृद्ध महिला के पास आया ओर जाने के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने लगा। वृद्वा के काफी मना करने पर दुसरा लुटेरा पुलिस का हवाला दे चैकिंग की बात कहकर मास्क ना लगा होने को लेकर अपने पास से जबरन नशा युक्त मास्क वृद्धा को लगवाया दिया। मास्क लगते ही उस शातिर गिरोह ने इस पीडित वृद्वा को गाड़ी में डाल लिया ओर रास्ते में जब इस पीडीता की आँखें खुली तो चैकिंग का बहाना कर इस पीडीता की संपूर्ण सोने के आभूषण उतरवाकर ठग लिये। ओर इस पीडीता के साथ इस घटना को अंजाम देकर आरोपी महिला को चंदेरु गांव के पास फेंककर फरार हो गये। पीडीता वृद्ध महिला बीना गोयल ने बताया कि उपरोक्त घटना में मेरे क़रीब 1 लाख रुपये के जेवरात वो शातिर गिरोह लूट कर 9 दो 11 हो गये। ओर बताया कि इस घटना की शिकायत पीडीता के परिजनों ने नगर कोतवाली में दर्ज करायी है। नगर कोतवाल जितेद्र कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है ओर हमारी पुलिस छानबीन करने में जुट गयी है।
इस वृद्ध पीडीता की जुबानी रिपोर्ट पेश है ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर आजाद दुनियां न्यूज नेटवर्क।