काफी कोलोनाईजर बिना परमिशन व नक्शा के /अनोथराईज कोलोनी दनादन काट रहे है। ओर आमजन कुछ सस्ते रेटों के चक्कर में आकर अनोथराईज कोलोनीयों में मकान बनाने के लिए जमीन खरीद लेते है फिर उन कोलोनीयों में लाईट , पानी सड़कें की समस्या को लेकर प्रशासन को घेरते हुए नजर आते है। विकास प्राधिकरण आँखें मूंदे चुपचाप यह सबकुछ नजारा देखता रहता है ओर कार्यवाही की बात करते हुए अपना पल्ला झाडते हुए नजर आते हे। इसी प्रकार कुछ मामले उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के थाना खुरजा क्षेत्र में के सामने आये हैं। खुरजा विकास प्राधिकरण /प्रशासन की नाक के नीचे खुर्जा में धड़ल्ले से भू-माफिया,बिना मानकों के अवैध कॉलोनी का निर्माण करने में जुटे हैं और विकास प्राधिकरण सब कुछ जान कर भी अंजान बना हुआ है। कुछ तस्वीरें खुर्जा के NH-91 बाईपास और नगर के विभिन्न इलाकों की हैं जहां खुर्जा विकास प्राधिकरण की अनदेखी के चलते दर्जनों अवैध कॉलोनियों का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है। खुर्जा विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार प्रवर्तन अधिकारी संतोष कुमार अपनी पीठ थपथताते हुए दावा कर रहे है की हमारे विभाग द्वारा पूर्व में भी ऐसी अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है। जबकि खुर्जा में अधिकतम निर्माणाधीन कॉलोनी बिना नक्शे के बनाई जा रही हैं अधिकारियों का कहना है की अवैध निर्माण कर रहे सभी कॉलोनी स्वामियों को नोटिस देकर चुनाव आचार संहिता खत्म होने तक सुनवाई का एक मौका दिया गया है। यदि ये लोग तब तक कॉलोनियों का मानचित्र पास नहीं कराते हैं तो सभी अवैध कॉलोनियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अब सवाल ये उठता है कि यदि निर्माणाधीन कॉलोनियों के नक्शे पास नहीं है तो लंबे समय से चल रहे निर्माण कार्य को अधिकारियों द्वारा क्यों नहीं रुकवाया गया। आखिर किसकी शह पर इतने लंबे समय से इन कॉलोनियों का अवैध निर्माण चल रहा है? आपको बता दें कि इससे पहले भी खुर्जा में कई अवैध कॉलोनियां बन कर पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं जबकि प्रशासन कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए नजर आते है। इसी बाबत जब हमारे जिला बुलन्दशहर के संवाददाता ने खुरजा विकास प्राधिकरण सचिव संतोष कुमार से वार्ता की तो साहब ने संज्ञान ना होने की बात कहते हुए कार्यवाही की बात करते हुए नजर आये।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज