बुलंदशहर जहाँगीराबाद क्षेत्र में टयूशन पढने जा रही नाबालिग छात्रा को अगवा कर किया गेंगरेप, 3 आरोपीयों पर पॉस्को में दर्ज हुआ मुकदमा।

आजकल कलयुग महाराज के प्रकोप से कुछ अधर्मीयों में कुछ भी धर्म – कर्म, शर्म दया नहीं दिखाई दे रही है चारों तरफ हैवानियत ही हैवानियत फैलती नजर आ रही है। ओर चारों तरफ दुष्कर्म ही सुनने में आ रहा है। बहन बेटीयों का जीना दूभर होता जा रहा है। ओर बाहर निकलना भी टेड़ी खीर नजर आने लगा है। इसी प्रकार का एक मामला उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के थाना जहाँगीराबाद का सामने आया है। इस क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा जब ट्यूशन पढ़ने जा रही थी तभी कुछ कुकर्मीयों / दरिंदें जो घात लगाये ताक में बैठै थे उन लोगों ने उस छात्रा को अगवा कर बारी – बारी से गैंगरेप/ दुष्कर्म किया।
इस कुकर्म में 3 लोगों बताये जा रहे है।
पीडीता के परिजनों की शिकायत पर 3 दरिंदों के खिलाफ 363 , 376 डी व पॉस्को में रिपोर्ट दर्ज की गयी है ओर साथ ही एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है बाकी की तलाश जारी है।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज

Related posts